स्वास्थ्य, आवारा पशु, यातायात व्यवस्था, आपदा, बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज, जिला निर्माण रहा मुद्दा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। गौरव सैनिक छाताधारी बिशेष बल कोटद्वार की बैठक में कोटद्वार के विकास के मुद्दे छाए रहे। पूर्व सैनिकों ने कोटद्वार के विकास को लेकर प्रदेश की पूर्व और वर्तमान सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।
माननीय डबल सिह अशवाल जी अध्यक्षता में मानपुर में आयोजित बैठक में सैनिकों ने कहा कि कोटद्वार लम्बे समय से राजनैतिक कारणों से बिकास के लिए तरसता रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवारा पशु, यातायात व्यवस्था,ब बरसात में आपदा, बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज, जिला निर्माण, दिब्यागों के भवन निर्माण व स्वरोजगार योजना, साइबर क्राइम से निजात, ऐतिहासिक स्थलों का सौंदर्यीकरण, दशकों से केन्द्रीय विद्यालय मांग को लटका रहना, चिल्लरखाल मार्ग, तकनीकी शिक्षा,आयुष कालेज, राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुटपाथ व्यवस्था, बहनों के लिए पार्किंग, कोटद्वार के समस्त नदियों पर बने पुलों की सुरक्षा व नदियों में चैनालाईजेशन, नशामुक्ति से निजात व सीवरेज ट्रीटमेंट आदि पर कार्य नही हुआ। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का पिछला कार्य काल कोटद्वार के अच्छा नहीं रहा। लेकिन अबकी बार भी डबल इंजन की सरकार से धरातल पर विकास कार्य दिखा नही पा रही है।
बैठक में अध्यक्ष गजराज सिंह नेगी,धन सिह नेगी,राम सिह रावत, बिजेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, पुष्कर सिंह रावत, बलवान सिह रावत,डबल सिह अशवाल, चन्द्र शेखर चौहान, उपेन्द्र सिंह रावत,अनिल भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।