दिल्ली फार्म रेलवे फाटक के पास धरे गए तस्कर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पुलिस ने युवाओं को नशे के अंधेरे में धकेलने वाले दो नशा तस्करों को 2.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कोटद्वार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नशा तस्कर मौ आरिफ निवासी लकड़ी पड़ाव, निकट मदीना मस्जिद कोटद्वार को 1.07 ग्राम और हिमांशु निवासी- गाड़ीघाट कोटद्वार, जनपद- पौड़ी गढ़वाल को 1.07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दिल्ली फार्म रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक विनोद कुमार
2. आरक्षी ना0पु0 गौरव