गत 15 दिनों में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 76 वाहन चालकों के विरूद्ध की है कड़ी कार्रवाई
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। शराब पीकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे शराबी वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने 8 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। उनके वाहन और लाइसेंस को सीज कर दिया है।
आए दिन शराब ने नशे में दुर्घटनाएं हो रही हैं । जिसमें कई लोग मर रहे हैं। लेकिन इन शराबियों पर इसका असर नहीं हो रहा है। आलम यह है कि गत 15 दिनों में पौड़ी पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 76 वाहन चालकों के विरूद्ध की है कड़ी कार्यवाही की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह* द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।