केदारनाथ से रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहा एक टेम्पू ट्रेवल , रेस्क्यू में जुटी पुलिस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ से रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहा एक टेम्पू ट्रेवल खाई में गिर गया। हादसे में अब तक 08 तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना है वहीं 15 घायल बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ व जिला पुलिस रेस्कयू में जुटी हुई है। मृतकों व घायलों को रेस्कयू किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार नोएडा से कुछ तीर्थयात्री केदारनाथ दर्शनों को आये थे। वापिस लौटते समय रुद्रप्रयाग शहर से 05 किलोमीटर आगे श्रीनगर की ओर बदरीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रेवल के खाई में गिर गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पाते ही एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया।
घटना के बाद कुछ लोग टेम्पू ट्रेवल के अंदर फंसे हुए थे जबकि कुछ बाहर निकल गए। अब तक 08 तीर्थयात्रियों की मौत होने की सूचना है जबकि 15 घायल हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।