नजीबाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम, फरार हुए
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटदार से मेरठ जा रही यूपी रोडवेज की बस में बाइक सवार बदमाशों ने हजारों को लूट कर दी। रोडवेज के परिचालक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार रात करीब 12:30 बजे सोहराबगेट डिपो यूपी रोडवेज की बस UP78 JN 7534 कोटद्वार से मेरठ के लिए रवाना हुई।जैसे ही बस नजीबाबाद बस स्टैंड के सामने आकर रुकी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश बस में चढ़े और जबरन कंडक्टर सुनील कुमार के हाथ से कैश का थैला छीनकर फरार हो गए। परिचालक ने बताया कि उसके बैग में 41 हजार रुपये का कैश था। जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस लूटरों के पीछे बहुत दूर तक भागे, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए।