कोटद्वार स्टेडियम में डीएवी कोटद्वार ने हल्द्वानी को हराया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डीएवी प्रबंधन दिल्ली की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 14 और अंडर 19 फुटबाल प्रतियोगिता डीएवी कोटद्वार के नाम रही। प्रतियोगिता जितने के बाद खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया।
डीएवी प्रबंधकृत समिति , नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित “ डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2023 (यूके जोन) फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आज राजकीय खेल मैदान कोटद्वार मे किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री श्याम सिंह डांगी (खेल कोच राजकीय स्टेडियम कोटद्वार) को प्रधानाचार्य श्री नितिन भाटिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। ध्वजारोहण एवम डीएवी गान के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया।
मुख्य अतिथि श्री श्याम सिंह डांगी जी ने अपने संबोधन मे सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने एवं सभी नियमो का पालन करने के लिये उत्त्साहित किया.
डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार के प्रधानाचार्य श्री नितिन भाटिया ने अपने संबोधन मे खेलो के विषय मे बताया की स्वस्थ तन मे ही स्वस्थ मन का विकास संभव हे , सभी प्रतिभागियों का उत्शाह बढाते हुए उन्होने बताया की इस वर्ष इन खेलो को “ युवा एवं खेल मन्त्रालय” भारत सरकार दवरा मान्यता प्रदान की गई हे! इस वर्ष पहली बार कक्षा 6,7 एव 8 के प्रतिभागियों ने भी DAV स्पोर्ट्स राज्य स्तर में प्रतिभाग करके प्रथम स्थान प्राप्त किया !
आज संपन हुए मुकाबलों मे डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार तीनो ही श्रेनियो मे ( अंडर 19, 17 एवं 14) नेशनल के लिए चयनित हुआ ! अंडर 19 एवम 14 में डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार ने डीएवी पब्लिक स्कूल हल्द्वानी को पराजित किया एव अंडर 17 में अंको के आधार पर डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार को चयनित किया गया ।
सभी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. यूके जोन फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार एवं उपविजेता ट्रॉफी डीएवी पब्लिक स्कूल हल्द्वानी को प्रदान की गई!
मैच का आंखों देखा हाल श्रीमती सारिका रावत एवम् श्री विकास गुप्ता के द्वारा बताया गया।
इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार की समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्तिथ रहे .
सभी विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नितिन भाटिया ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।