लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (लोसा) की ओर से आयोजित की गई प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (लोसा) की 13वीं मीट के अवसर पर लोसा समर सॉकर कप का आयोजन डायस स्टेडियम जीआरआरसी लैंसडॉन में कराया गया। जिसमें जनपद की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।
उदघाटन मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में अजय तनेजा अध्यक्ष होटल एसोसिएशन लैंसडाउन व विशिष्ट अतिथि सुरेश पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। लैंसडाउन लायंस ने चार्ली कंपनी की टीम को 3-0 से एवं केन्द्रीय विद्यालय लैंसडॉन ने स्टेडियम ट्रेनीज कोटद्वार को 1-0 से परास्त कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में श्री सिद्धबली क्लब कोटद्वार ने लेफ्टिनेंट विष्णु प्रसाद चमोली की हैट्रिक की बदौलत , लैंसडौन लायंस को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में केंद्रीय विद्यालय लैंसडॉन ने जयहरी खाल को 2-0 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबले का शुभांरभ वरिष्ट पत्रकार सुनील नेगी ने द्वारा किया गया । निर्धारित समय तक खेल दो-दो की बराबरी पर रहा। टाइ ब्रेकर में गोलकीपर अक्षत रावत के गोल रक्षण के बदौलत सिद्धबली क्लब ने 6-5 से फाइनल जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया । आदित्य ज़ख्मोला को उदयीमान डिफेंडर विनय जोशी को उदयीमान फॉरवर्ड एवं करण को उदयीमान मिडफील्डर दिया गया । विवेक सिंह ईई पीडब्लूडी लैंसडाउन के कर कमलों से विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्राफी देकर कर पुरस्कृत किया गया। अनन्या धस्माना , ऋतिक नेगी और इंद्र रावत द्वारा निर्णायकों की भूमिकाएं निभाई गई।