जखवाल बंधुओं ने पूजा अर्चना कर बाबा से मांगी मन्नत
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। जहरीखाल ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम डाबरी में जखवाल बंधुओं की ओर से भैरो बाबा मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। ग्रामीण और प्रवासी जिसमें जगह-जगह से लोग आये काफी संख्या में प्रवासी बन्दुओ ने पूजा में भाग लिया। पूजा में जागरों के मध्यम से भैरों बाबा का आवाहन किया। श्रद्धालुओं ने बाबा से अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। अनुष्ठान के आखिरी दिन विशाल मंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता में बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मनोहरलाल जखवाल, अनूप जखवाल, नवीन जखवाल, सुमन जखवाल, भुवनेश जखवाल, संजय जखवाल, हेमन्त जखवाल समेत सभी जखवाल बंधु उपस्थित थे।