मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी शुभकामनाएं
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाकर संसद पहुंचे अजय टम्टा को मोदी – 3.0 कैबिनेट में शामिल किया गया है । उन्हें सड़क परिवहन राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है। उत्तराखंड को सड़क परिवहन राज्यमंत्री का पद मिलने से उत्तराखंड की सड़कों को नया जीवन मिलने की उम्मीद बन गई है।
ज्ञात हो कि इससे पहले साल 2014 की मोदी सरकार में अजय टम्टा को कपड़ा राज्यमंत्री बनाया गया था। अजय टम्टा का साफ और बेदाग छवि उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करती है यही वजह है कि केंद्र की मोदी सरकार में अजय टम्टा को एक बार फिर से जगह मिली है।
अजय टम्टा के साथ ही दिल्ली से सांसद चुने गये हर्ष मल्होत्रा को भी सड़क परिवहन राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है ये दोनों ही मंत्री नितिन गडकरी को रिपोर्ट करेंगे।
मोदी कैबिनेट 3.0 में नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। नितिन गडकरी ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में अभूतपूर्व काम किया है जिसके कारण उन्हें फिर से ये जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ उत्तराखंड से आने वाले अजट टम्टा को भी राज्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राज्यमंत्री का दर्जा मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है।