दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था, पानी में डूबा मिला शव
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। दुगड्डा के पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास सिलगाड नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने नदी से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेस हॉस्पिटल में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवक अभिषेक अपने दोस्तों के साथ सिलगाड़ नदी में नहाने के लिए गया था। करीब एक घंटा तक नदी में नहाने के बाद सभी नदी से बाहर सड़क में आ गए, साथ में अभिषेक को न देख साथी उसे खोजने नदी में गए, जहां वह पानी में डूबा हुआ दिखाई दिया। आनन फानन में उसे 108 की मदद से उसे बेस अस्पताल लेकर आया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसआई जयपाल सिंह ने बताया के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। जांच की जा रही है।