18 महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद एक जून को हुई पास आउट, परिजनों में खुशी की लहर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कहते हैं अगर सपने खुली आंखों से देखे जाएं और उन्हें पूरे करने के लिए निष्ठा पूर्वक प्रयास किए जाएं तो कायनात भी सपने को पूरा करने में जुट जाती है। ऐसे ही कोटद्वार की एक बेटी अनुभूति भारद्वाज ने अपने सपनों को उड़ान देने का कार्य किया है। अनुभूति ने ईयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जौनपुर कोटद्वार निवासी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालपानी में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत माता वंदना भारद्वाज और सेवानिवित्त बैंक अधिकारी पिता जीएन भारद्वाज की होनहार बेटी अनुभूति का बचपन से ही हवाई जहाज उड़ाने का सपना था। उसने सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार से 12वीं करने के बाद गढ़वाल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया। एजुकेशन पूरी करने के बाद एयर फोर्स के लिए आवेदन किया। कड़ी मेहनत और लगन के साथ इसकी तैयारी को और अव्वल अंकों से परीक्षा पास की।
09 जनवरी 2023 को उसने ईयर फोर्स ज्वाइन किया। 06 महीने ईयर फोर्स अकादमी हैदराबाद और 12 महीने ईयर फोर्स तकनीकी कॉलेज बेंगलुरु में कड़ा प्रशिक्षण लेने के बाद वह 01 जून को पास आउट हुई। पासिंग आउट परेड में पहुंचे माता , पिता और बहिन डॉ. विभूति ने उसके साथ खुशी मनाई।