सिद्धबली न्यूज डेस्क
उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रचंड जीत की ओर लगातार बढ़ रही है। अब कांग्रेस और भाजपा के बीच लाख का मार्जिन तक हो गया है।
अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 172495 वोटो से आगे
गढ़वाल लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी 91915 वोटो से आगे
हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 63265 वोटो से आगे
नैनीताल सीट से अजय भट्ट 257132 वोट से आगे
टिहरी सीट से राज्यलक्ष्मी शाह 124059 वोट से आगे