व्यापारी गौरव भाटिया के गिवाईश्रोत स्थित गोदाम में 27 मई को की थी चोरी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पुलिस ने व्यापारी गौरव भाटिया के गिवाईश्रोत स्थित गोदाम में 27 मई को चोरी करने वाले चोर को दबोच लिया है।
कोतवाल कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 27.05.2024 को वादी गोरव भाटिया, निवासी सीताबपुर देवीरोड़, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अज्ञात व्यक्ति ने वादी के गिवाई स्त्रोत स्थित गोदाम से बर्तन, पीतल का सामान व कॉपर की तारे चोरी कर दी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल मु0अ0सं0 -136/2024, धारा-380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए दिनाँक 02.06.2024 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त सलमान निवासी बड़ा मवाना गली न0- 07, थाना मवाना, जिला मेरठ उ0प्र0 को फायर स्टेशन पुल के से पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन
2. आरक्षी चंद्रपाल
3. आरक्षी गौरव यादव