सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। गढ़वाली लोकभाषा साहित्य, संगीत एवं संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर 20वर्षों से उल्लेखनीय कार्य करने हेतु ‘हसन इंटरनेशनल विश्वविद्यालय’ (जर्मनी) द्वारा यतेन्द्र प्रसाद गौड़ को पी.एच.डी.(डाक्ट्रेट)की उपाधि से विभूषित किया गया। दीक्षांत समारोह का आयोजन एअरोसिटी दिल्ली गुरुग्राम के ‘होलीडे इन’ के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गिरीश ब्रह्मचारी जी के कर कमलों द्वारा उन्हें “प्रशस्ति पत्र”. प्रदान किया गया।तथा डा.प्रमोद राजपूत निदेशक NIC द्वारा बैज अलंकरण किया गया।
यतेन्द्र प्रसाद गौड़ मूल रुप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के पट्टी अजमीर, सिमलना बिचला के मूल निवासी है।और वर्तमान में जौनपुर कोटद्वार के निवास करते हैं। वर्तमान में वे जनता जू हा स्कूल लालढांग+पौड़ी गढ़वाल) में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं।