कोटद्वार: RD का पैसा हड़पने के मामले में सोसाइटी के मैनेजर और कैशियर पर 420 का केस

आरडी की रकम पासबुक में नही चढ़ने पर हुआ खुलासा, दुर्गापुरी क्षेत्र में आरडी का काम करती है सोसायटी। पुलिस ने की जांच शुरू

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  दुर्गापुरी क्षेत्र में संचालित एक सोसाइटी के कैशियर पर आरडी की जमा धनराशि हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोटद्वार पुलिस ने सोसायटी के प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

एसएसआई जयपाल सिंह ने बताया कि दुर्गापुरी क्षेत्र में एक सोसायटी संचालित होती है। शिवपुर कोटद्वार निवासी तृप्ति नेगी पुत्री सुदर्शन सिंह की ओर से एसएसपी को ज्ञापन भेजकर सोसाइटी की कैशियर द्वारा उनकी आरडी का पैसा हड़पने की शिकायत की गई थी। तहरीर में कहा गया था कि कई लोगों की ओर से एक प्राइवेट  सोसाइटी की दुर्गापुरी शाखा में आरडी खुलवाई गई थी। जिसमें उनके द्वारा प्रतिमाह किश्त जमा कराई जा रही थी। जब उनके द्वारा आरडी बुक में एंट्री कराई गई तो पता चला कि महिला कैशियर ने उनके खातों में किश्त जमा ही नहीं कराई।  आरोप लगाया कि सोसाइटी के प्रबंधक और कैशियर उनकी कमाई का पैसा हड़पना चाहते हैं।

एसएसआई ने बताया कि इस संबंध में कंपनी के अन्य कर्मचारियों और प्रबंधक से वार्ता की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला।  प्रारंभिक जांच के बाद संबंधित सोसाइटी के प्रबंधक विनीत  और कैशियर प्रज्ञा  पर धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक विनोद कुमार को सौंपी गई है, जांच पूरी होने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *