STF उत्तराखंड ने ऐसे दबोचा यूपी का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर

अपराधी पर डकैती, चोरी व हत्या के प्रयास के 38 मुकदमे हैं दर्ज, लंबे समय से चल रहा था फरार 

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। तीन राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने उत्तरप्रदेश के कुख्यात अपराधी को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी पर डकैती, चोरी व हत्या के प्रयास के 38 मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में कई लूट की घटना करने वाले कुख्यात इनामी अपराधी सागीर निवासी मोहल्ला हाजीपुर, कस्बा व थाना टांडा, जनपद रामपुर,उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी के लिए पिछले एक वर्ष से उत्तर प्रदेश पुलिस व उत्तराखंड पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी। लेकिन वह हर बार बच निकल रहा था। एसटीएफ ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की।

एक सप्ताह पहले उत्तराखंड एसटीएफ को इस लुटेरे के संबंध में जानकारी मिली कि वह वर्तमान में दिल्ली बाबूनगर मुस्तफाबाद दिल्ली थाना तरवाल नगर क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जनपद उधम सिंह नगर, उत्तराखंड एवं जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश की ओर से 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। 50 हजार रुपए के शातिर ईनामी अपराधी को बाबूनगर मुस्तफाबाद दिल्ली से गिरफ्तार किया।

एसएसपी ने बताया कि अपराधी के विरुद्ध दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से करीब 38 लूट व चोरी व हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। सगीर  थाना टांडा जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में एक, उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद व जनपद रामपुर के विभिन्न थानों में 30 एवं दिल्ली में 07 मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *