रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में आयोजित किया गया समारोह
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार मे नेहरू पुरस्कार छात्र सांसद पदाधिकारी शपथ ग्रहण, कन्या भारती शपथ ग्रहण एवं मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 38 मेधावी छात्र-छात्राओं की मात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जानकी पंवार प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार, विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जाखमोला, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, कुलदीप सिंह नेगी एवं पूर्व प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बोर्ड परीक्षा 2023 में अव्वल अंकों से पास हुए 38 मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को ₹1000 की धनराशि देकर कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि जानकी पंवार ने विद्यार्थियों को समय व शिक्षा के महत्व को समझाया। कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को समय के साथ चलना चाहिए। इसके बाद छात्र संसद के पदाधिकारी में चुने गए प्रधानमंत्री भैया प्रिंस बिंजोला उप प्रधानमंत्री प्रियांशु सुंदरियाल सेनापति अंकुश रावत को मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ दिलाई गई। कन्या भारती की पदाधिकारी टीना नेगी को विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा शपथ दिलाई गई अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी द्वारा इस वर्ष बोर्ड की सूची में 9वें स्थान पर आए छात्र अभिषेक आदर्श को विशेष रूप से बधाई दी और कहा की विद्यालय परिवार भैया के उज्जवल भविष्य की कामना करता है इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।