डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में आयोजित की गई दो दिवसीय शिक्षक कार्यशाला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में डीएवी सीएईए नई दिल्ली के तत्वावधान में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बालभद्रपुर स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखंड ज़ोन के छह डीएवी विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं । कार्यक्रम में नवीनतम शिक्षा तकनीक एवं कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस, शिक्षकों को अपने विषय वस्तु में नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुसार शैक्षिक क्षमताओं को मजबूत करने का अवसर मिल रहा है , जिससे शिक्षक अधिक सक्रिय होकर अपनी कक्षाओं में विषय वस्तु के अनुसार छात्रों को लाभान्वित कर सकेंगे।
कार्यशाला में तीन विषयों. विज्ञान, गणित एवं प्री प्राइमरी में उत्तराखंड ज़ोन से डीएवी रूद्रपुर, डीएवी हल्द्वानी, डीएवी बाजपुर, डीएवी काशीपुर, डीएवी देहरादून एवं डीएवी कोटद्वार के विद्यालयों से शिक्षक सम्मिलित हुए। कार्यशाला में उपरोक्त तीनों विषयों के मास्टर ट्रेनरो द्वारा विभिन्न प्रकार के टूल्स एवं तकनीक की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। जिनमें मास्टर ट्रेनरो गणित में प्रतिभा रावत. डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार, शिवांगी रावत. डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार, विज्ञान में चेतना गहलोत. डीएवी पब्लिक स्कूल बाजपुर ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।
प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने समस्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से इस दो दिवसीय कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान का अधिक से अधिक लाभ अपनी कक्षाओं में छात्रों को प्रदान करने की अपील की।