छात्रों ने समर कैंप में सीखे जूमा डांस, फायरलैस कुकिंग के गुर

बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से आयोजित किया समर कैंप

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर मोटाढाक में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने जूमा डांस, एरोबिक्स, योग, फायरलैस कुकिंग ,आइपण्ड, मॉडलिंग आदि क्रियाकलापों की बारीकियां सीखी।

कैंप में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को दो वर्गों में विभाजित किया गया जहां पहले वर्ग में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक को रखा गया वहीं कक्षा 9वी से 12वीं तक को दूसरे वर्ग में रखा गया। पहले वर्ग के छात्र-छात्राओं ने जूमा डांस, एरोबिक्स, योग, फायरलैस कुकिंग ,आइपण्ड, मॉडलिंग आदि क्रियाकलापों की बारीकियां सीखी व उसका प्रदर्शन किया । समर कैंप की सभी क्रियाकलापों में कैंप की थीम “उत्तराखंड हमारी सांस्कृतिक विरासत” की झलक देखने को मिली।

दूसरे वर्ग हेतु  अजय जोशी संस्थापक ए टेक्नोमाइन द्वारा छात्र-छात्राओं को गोल सेटिंग, फाइनेंस मिस्ट्री में वर्कशॉप ली गई ।साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य  गिरिराज सिंह रावत द्वारा लर्निंग डाइमेंशन, होली स्टिक डेवलपमेंट ,लीडरशिप क्वालिटी, क्लासरूम वैल्यू विषय पर वर्कशॉप ली गई ।छात्राओं ने अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए इस तरह की वर्कशॉप समय-समय पर आयोजित करने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य से आग्रह किया, वहीं विद्यालय की उप प्रधानाचार्या  सरोजिनी रावत  द्वारा समर कैंप के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया और कैंप के कुशल आयोजन हेतु विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया इस दौरान सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!