गाय के सिर-पैर काटने वाले बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली

प्रेमनगर क्षेत्र में एक गाय के सिर व पैर कटे हुए मिले वहीं गाय के बछड़े को मारकर बोरी में डालने का मामला आया था प्रकाश में

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक गाय चोरी कर बेहरमी से उसके सिर व पैर काटने और उसके बछड़े की निर्मम हत्या करने वाले बिजनौर के दो बदमाशों को दून पुलिस ने गोली मार दी। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गो हत्या करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। बुधवार को प्रेमनगर क्षेत्र में एक गाय के सिर व पैर कटे हुए मिले वहीं गाय के बछड़े को मारकर बोरी में डाला हुआ था। एसएसपी अजय सिंह ने थानाध्यक्ष प्रेमनगर गिरीश नेगी को तत्काल बदमाशों की तलाश करने के निर्देश जारी किए गए।

शुक्रवार प्रातः 5 बजे प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मीठी बेरी टी स्टेट थाना प्रेमनगर क्षेत्र में गो हत्या करने आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग करनी शुरू कर दी। एक विक्रम टेंपो में सवार तीन बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोकने पर टेंपो से उतर कर दो बदमाशों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी । गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सुल्तान व फैसल निवासी बिजनौर को पुलिस फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगी।

पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया टेंपो चालक आरोपित असलम निवासी बिजनौर को गिरफ्तार किया। घायल बदमाशो को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। तीनों बदमाश प्रेमनगर में गो हत्या में शामिल थे और शुक्रवार को भी गोकशी करने के इरादे से आए थे। बदमाशों से दो तमंचे बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी
असलम पुत्र ज़हीर निवास कस्बा व थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

इनके पैर में लगी गोली

– सुल्तान निवासी मोहल्ला पठानपूरा ,बिजनौर

– मोहम्मद फैसल निवासी नजीबाबाद जिला बिजनौर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!