रिखणीखाल महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल म महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया।
महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनूप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भारती द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ. भारती द्वारा छात्र- छात्राओं को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस” के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी की मृत्यु के उपलक्ष्य में हर साल 21 मई का मनाया जाता है। 9 राजीव गाँधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे जो 40 साल की उम्र में भारत के 6वें (छठे) प्रधानमंत्री बने। उनकी मृत्यु श्री लंका के आंतकवादी संगठन LTTE (Liberation Tigers of Tamil Eelam) द्वारा की गई थी। 21 मई 1991 को मद्रास के पास एक गांव श्रीपेरंबदूर में LTTE की एक महिला सदस्य द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी। बाद में वीपी सिंह की सरकार ने 21 मई को “राष्ट्रीय आंतकवादी विराधी दिवस” के रूप में मनाया जाने की घोषणा की थी। डॉ. भारती द्वारा छात्र-छात्राओ से भविष्य में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने में सहायक बनने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकों व स्वंयसेवकों द्वारा भी आतंकवाद को समाप्त करने में अपने योगदान देने का यथासम्भव प्रयत्न करने का आश्वसन दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में सहाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विपिन पंवार, डॉ. महेश चन्द्र आर्या, श्री प्रशान्त, लक्ष्मी जोशी, डॉ. मनोज किशोर नौटियाल, डॉ. विपिन कुमार तिवारी, डॉ. सुनील सिंह, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।