श्री गुरुद्वारा माता बेसरी बाई में हुआ आयोजन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । श्री गुरुद्वारा माता बेसरी बाई में श्री गुरु नानक देव महाराज जी का प्रकाश गुरु पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस उपलक्ष में सुबह 10:00 बजे से ज्ञानी मनजीत सिंह जी एवं ज्ञानी परमजीत सिंह जी नैनीताल वालों ने गुरबाणी कीर्तन के द्वारा संगत जी को निहाल किया अरदास उपरांत गुरु का लंगर अटूट बांटा गया। इस उपलक्ष में हमारे शहर के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी एवं नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी के द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत गुरु का लंगर अटूट बांटा गया। सभी सेवादार राकेश आहूजा जी राजकुमार छाबड़ा जी मनोज कुमार सैनी जी श्री सरदार महिमा सिंह जी गुलशन भाई आदि सभी सेवादार गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित रहे अंत में गुरुद्वारा साहिब के मुख सेवादार महेंद्र सिंह जी के द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष में सारी साथ संगत जी को बधाई दी गई।