जसोधरपुर स्टील फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, समस्या का समाधान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। जसोधरपुर स्टील फैक्ट्रियों के निकलने वाले धुएं से रिहायशी इलाकों के वासियों, बनष्पतियों और फसलों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने समस्या के समाधान के लिए एसडीएम कोटद्वार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोटद्वार तहसील में एकत्र हुए। उन्होंने प्रदूषण फैला रहे स्टील फैक्ट्रियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल के लिए ज्ञापन भेजा।  इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जसोधर पुर स्टील फैक्ट्रियों लोह उपयोगी सामग्री तैयार होती है। सरकारी एवं पर्यावरणीय मानको के आधार पर धुएं के निकासी के लिए बनी फैक्ट्रियों के चिमनियों के इतर काला धुआं मानकों के बिपरीप खुले तौर पर छोड़ा जा रहा है, इससे आसपास के रिहायशी इलाकों की जनता से स्वास्थ्य, बनष्पतियों और फसलों के उत्पादन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

चेताया कि  यथा समय सरकार जनहित एवं पर्यावरण के उचित कदम नहीं उठाती तो स्थानीय जनता के साथ कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में बलबीर सिंह रावत (बरिष्ट उपा) रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री) गोपाल सिंह गुसाईं (उपाध्यक्ष) मो. स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्र.) विनोद नेगी,विजय नेगी एवं भीमेंद्र परमार (जिला महामंत्री) मानशेर सिंह सैनी (जिलाध्यक्ष ओबीसी प्र.) सूरज प्रसाद कांति एवं नईम अहमद (पूर्व पार्षद) मनोज रावत एवं महावीर सिंह नेगी (मंडल अध्यक्ष ) आदि सम्मलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!