आरपी पब्लिक स्‍कूल में 10वीं में वंश ने 98 प्रतिशत और 12वीं में अक्षत ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए

प्रधानाचार्य ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्‍मानित, उज्‍जवल भविष्‍य की दी शुभकानाएं

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

कोटद्वार। कोटद्वार के प्रतिष्ठित विद्यालय आरपी पब्लिक स्‍कूल के सीबीएससी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 10वीं में करीब 15 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतशत से अधिक अंक और 12वीं में 17 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रों की उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्‍हें सम्‍मानित किया गया।

विद्यालय परिसर में आयोजित सम्‍मान समरोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अव्‍वल प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को फूल माला और स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में वंश रावत ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय टॉप किया है। ग्रेसी अग्रवाल ने 97 प्रतिशत के साथ दूसरा और प्रियंक ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। इसके अलावा रिया वर्मा 95.2 प्रतिशत, लोकेश अग्रवाल 95, अश्‍विका सिंघल ने 94.8, अर्णव मौर्य ने 94.2, अंशुमन पोखरियाल ने 94, वैभव रौथाण ने 91.4, प्रेरणा अरावत ने 91, नितिन गुसाई ने 90.2, इशिका जदली ने 90, निशांत सिंह ने 90, ज्‍योति रावत ने 90 और प्रगति चौहान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर स्‍कूल की टॉप सूची में नाम दर्ज किया है।

बताया कि 12वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र अक्षत रावत ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय टॉप किया है। आकाश कुमार 96 प्रतिशत के साथ दूसरे और मोहित रावत ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। इसके अलावा अर्पिता शर्मा ने 95.1 प्रतिशत, कुशार्ग रावत ने 95, रोहन कुमार ने 94, अक्ष्‍य क्षेत्री ने 92.45, रिधिमा यादव ने 92.4, माधुरा मुकुंद ने 91.2, चंद्रपाल रावत ने 91.2, अंशिका रावत 90.6, मानसी गुसाईं ने 90.4, अभय नेगी ने 90, प्रियल रावत ने 90, अनीशा भंडारी ने 90, मनसा नेगी ने 90 और तनूजा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्‍त कर विद्यालय की टॉप सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्‍मानित कर उन्‍हें उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!