हैप्पी होम स्कूल की छात्रा हिमानी ने 10वीं में कोटद्वार में पाया तीसरा स्थान 

स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों एवं उनके अभिभावकों को सम्म्मानित किया गया

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। हैप्पी होम स्कूल जौनपुर का परीक्षा परनाम 100% रहा।  सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।  10वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की होनहार छात्रा हिमानी ने 97.20% अंक प्राप्त कर कोटद्वार में तीसरा स्थान प्राप्त किया।  छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन करने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों एवं उनके अभिभावकों को सम्म्मानित किया गया।

विद्यालय की निर्देशिका महोदया आदरणीय उषा सिंह जी द्वारा विज्ञान वर्ग में 94.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाली सिमरन रावत को माल्यार्पण एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की होनहार छात्रा हिमानी ने 97.20% अंक प्राप्त कर कोटद्वार में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर  विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी सिंह जी द्वारा हिमानी को माल्यार्पण एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त कक्षा 10वीं में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं में अथर्व 96%, समीक्षा संजय यमगर 93%, आदित्य शर्मा 92%, श्रेया 91%, अमीषा राज सिंह 90%, मनीष कुमार शर्मा 90% एवं नैना द्विवेदी 90% को माल्यार्पण एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वहीं दूसरी ओर कक्षा 12वीं के होनहार विद्यार्थियों में अंशुल लखेड़ा 93.20%, खुशबू 92.20%, आदर्श रावत 87% अवं मिष्टी अग्रवाल 86% को माल्यार्पण एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के छात्र अथर्व ने गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषय में 100% अंक एवं विद्यालय की छात्रा हिमानी ने सामाजिक विज्ञान विषय में 100% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका  उषा सिंह एवं प्रधानाचार्या  शालिनी सिंह तथा समस्त शिक्षकगणों ने छात्र- छात्राओं को बधाई स्वरुप आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!