छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज
सिद्धब्बली न्यूज डेस्क
देहरादून । जिस गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है, उसने बच्चों के साथ स्कूल में ऐसी हरकत कर दी कि पुलिस ने अब उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामला रायवाला के अंतर्गत आते एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है। बच्चों को शिक्षा देने वाला शिक्षक कई दिनों से स्कूल की तीन छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था। पहले तो छात्राओं ने शिक्षक के डर से किसी को यह बात नहीं बताई मगर जब हरकतें बढ़ती गई तो उन्होंने विद्यालय की एक शिक्षिका व अभिभावकों को बता दी। छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ रायवाला थाने में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं विभागीय स्तर पर भी मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार तीनों बच्चियों की उम्र क्रमशः 11 वर्ष, 9 वर्ष और आठ वर्ष है। परिजनों की ओर से पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि शिक्षक इन बालिकाओं को अकेले में अश्लील फ़िल्म दिखाता था व इंटरवेल के समय पर बच्चों को ऊपर के कमरे में लेजाकर गन्दी हरकतें व शारीरिक शोषण कर रहा था। बालिकाओं ने स्कूल की शिक्षिका को घटना के बारे में बताया। मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिस शिक्षक पर आरोप लगे हैं वह सोमवार से अवकाश पर हैं। खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने बताया कि शिकायत बेहद गम्भीर है। अभी वह इस मामले में पूरी जानकारी जुटा रही हैं। इसके बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।