विद्यालय में आयोजित हुई भाषण, श्लोक, हनुमान चालीसा प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार मे हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने हनुमान चालीसा, श्लोक, भाषण आदि के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को हनुमान जी के जीवन से अवगत कराया।
मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजय पाल सिंह रावत एवं प्रधानाचार्या शिवानी नेगी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
आयोजित कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रबंधक अजय पाल सिंह रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करके बताया कि प्रत्येक वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। बताया की राम भक्त हनुमान जी के नाम लेने से ही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। उन्होंने हनुमान जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि धार्मिक कथा के अनुसार हनुमान जी भगवान शिव का 11वां रुद्र अवतार है। उनके जन्म को लेकर कहा जाता है कि, जब विष्णु जी ने धर्म की स्थापना के लिए इस धरती पर प्रभु श्री राम के रूप में जन्म लिया, तब भगवान शिव ने उनकी मदद के लिए हनुमान जी के रूप में अवतार लिया था।
तत्पश्चात् छात्र छात्राओं द्वारा भाषण, श्लोक, हनुमान चालीसा से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे अपने ग्रुप से कक्षा 10 की अक्षिता ध्यानी, दीपाली रावत एवं दीक्षा रावत तथा कक्षा 11 के आयुश कोटनाला एवं कनिका तिवारी को विजयी घोषित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या शिवानी नेगी, डायरेक्टर श्री अभय रावत सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।