भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी की सदस्यता कराई ग्रहण
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पूर्व मंत्री हरक सिंह की पुत्रवधू अनुकृति गुसांई भी भाजपा में शामिल हो गई हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ दिया था। इसका कारण ईडी की ओर से लगातार समन भेजने और पूछताछ के लिए बुलाना भी माना जा रहा है। अनुकृति गुसाईं ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
अनुकृति पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने लैंसडौन सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
कार्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत व पुत्रवधू अनुकृति गुसांई को समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय तलब किया था। इससे पहले ईडी ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, उनके रिश्तेदारों और वन अफसरों के उत्तराखंड समेत दिल्ली व हरियाणा में 17 जगह छापेमारी कर 1.10 करोड़ रुपये की नकदी, करीब 80 लाख रुपये का 1.30 किलोग्राम सोना व 10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा सीज की थी। यह कार्रवाई सेवानिवृत्त डीएफओ किशन चंद के साथ ही हरक के पूर्व निजी सचिव एवं उत्तराखंड सचिवालय संघ के पूर्व महामंत्री बिरेंद्र कंडारी, भाजपा के ऊधम सिंह नगर के जिला मंत्री अमित सिंह, रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा व प्रापर्टी डीलर नरेंद्र वालिया के ठिकानों पर की गई।