वृद्धा के जज्बे को देखकर लोगों ने साथ खींची सेल्फी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल जिले के मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी मतदतावों में जोश है।
जले के किमोली मतदान केंद्र में एक 80 साल की बुजुर्ग माताजी तीन किलोमीटर पैदल चल कर बोट देने पहुंची। मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश थपलियाल ने उनके जज्बे को सलाम किया और उनको साथ लेजाकर मतदान कराया। वृद्धा का जोश देख कर लोग उनके साथ सेल्फी लेते रहे।
Very nice 🌹🌹🌹