रेलवे में 1113 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

1 मई को हैं आवेदन की लास्ट डेट

 सिद्धबली न्यूज डेस्क

दिल्ली। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के DRM ऑफिस रायपुर और वैगन रिपेयर शॉप रायपुर में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अभ्‍यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से कम तथा 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आयु की गिनती 2 अप्रैल 2024 से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PwHD/एक्स-सर्विसमेन) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। स्टाइपेंड रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार दिया जाएगा।

उम्मीदवारों का सिलेक्शन 10वीं कक्षा और आईटीआई में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन :

  • वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
  • recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अप्लाय ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • मांगी गई सभी जानकारी डॉक्यूमेंट्स से संबंधित फोटो सिग्नेचर सहित अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट लेकर रखें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *