छात्र-छात्राओं ने सीखे लिंक्‍डइन पर आकर्षक प्राफाइल बनाने के गुर

 

आईएचएमएस में आयोजित की गई  लिंक्‍डइन प्रोफाइल मेकिंग  कार्यशाला

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से लिंक्‍डइन प्राफाइल मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ ने छात्र छात्राओं को लिंक्‍डइन माध्‍यम से सुनहरा भविष्‍य बनाने के गुर सिखाए।

बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में मैनेजमेंट विभाग की ओर आयोजित कार्यशाला का संस्थान के एमडी श्री बीएस नेगी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान में अन्‍य क्षेत्रों की तरह प्रोफाइल बनाने के तौर तरीके भी बदल रहे हैं। छात्र-छात्राओं को भी इन आधुनिक तरीकों को सीखना चाहिए।

इस अवसर पर सीम्‍स फाउंडेशन के चीफ बिजनेस ऑफीसर अतुल कुमार गर्ग ने बीबीए, बीसीए, बीएचएम और बीएससी आईटी के करीब 220 छात्र-छात्राओं को लिंक्‍डइन में आकर्षक प्रोफाइल बनाने के तरीके के साथ लिंकडिन के माध्‍यम से आधुनिक कोर्स करने की जानकारी भी दी। उन्‍होंने छात्र-छात्राओं को कोर्स खरीदने के लिए एक हजार से नौ हजार रुपये के वाउचर भी दिए।

उन्होंने  बताया कि लिंक्‍डइन के माध्‍यम से छात्र उनके द्वारा किए गए कोर्स और अपनी उपलब्धि को बता सकते हैं। जो कि उनके भविष्‍य के लिए बेहतर होता है। कहा कि वर्तमान में मल्‍टीनेशनल कंपनियां अपने लिए लिंक्‍डइन में ही कर्मचारी ढूंढ रहे हैं। प्रोफाइल देख कर ही कंपनियां युवाओं को साक्षात्‍कार के लिए अमंत्रित करती हैं। उन्‍होंने छात्र-छात्राओं को लिंक्‍डइन पर आकर्षक प्राफाइल बनाने के गुर सिखाए।

इस अवसर पर संस्थान के ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार, मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ अश्वनि शर्मा, कार्यक्रम समन्‍वयक ममता, सुरेंद्र सिंह जगवान, प्रदीप भट़ट, सुबोध केष्‍टवाल, अजय आचार्य समेत विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!