पुलिस ने वापस दिलाई ठगी गई रकम, खून पसीने की कमाई वापस पाकर सब ने कहा थैंक्स
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है । श्रीनगर और कोटद्वार निवासी
चार लोगों ने साइबर ठगों की बातों पर आकर अपने करीब एक लाख रुपए गंवा दिए। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए। पीड़ितों के बैंक खाते में उनकी रकम को लौटा दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आवेदिका ममता रावत निवासी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर LIC का पैसा देने का झांसा देकर ₹ 32886/- की ऑनलाइन ठगी की गयी। इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में ₹ 32,886/- की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
आवेदिका श्वेता रावत निवासी श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ₹ 35,545/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में कटी धनराशि में से ₹ 20,000/- की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
आवेदक सन्तोष चन्द्र निवासी आर्दश कालोनी पदमपुर सुखरो कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर ₹ 50,000/- की धनराशि की ऑनलइन ठगी की गयी है। इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में ₹ 50,000/- की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
आवेदक मनोज रावत निवासी लालपानी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर ₹ 10,000/- की ऑनलाइन ठगी की गयी है। इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में ₹ 10,000/- की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
*साईबर पुलिस टीमः-*
1- अ0उ0नि0 दीपक अरोरा
2- हे0का0 विमला नेगी
3- आरक्षी अरविन्द राय
4- आरक्षी अमरजीत
5- हे0का0 आशीष नेगी