गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, मुकदमा दर्ज
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। इंस्टाग्राम पर गढ़वालियों को भद्दी गाली देने वाले आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है l एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जतिन चौधरी उर्फ खाटू निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार का निवासी है। उसके खिलाफ दून के राजपुर, वसंत और हरिद्वार के रानीपुर थाने में हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि हाल में उसने इंस्टाग्राम पर पहाड़ी समुदाय और महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए संदेश जारी किया। साइबर सेल की इंटरनेट मीडिया टीम ने इसे देखा। इसके बाद महिला दारोगा निर्मल भट्ट की ओर से आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में हेट स्पीच को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। तलाश में वह अपने पतों पर नहीं मिला।
गिरफ्तारी के लिए अब उस पर इनाम घोषित कर दिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर आरोपी की पिस्टल लहराने का वीडियो भी वायरल हुआ है।