सुंदरकांड का हुआ पाठ, अथितियों ने किया शुभारंभ
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। 32 वर्षाें से कण्वनगरी-कोटद्वार में शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत एमकेवीएन एजूकेशनल ग्रुप के तहत दुर्गापुरी में एमकेवीएन की तीसरी शाखा का उद्धघाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष-श्री अजय पाल सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि श्री शक्ति बड़थ्वाल एवं श्री भक्ति बड़थ्वाल व विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी ने रिबन काटकर विद्यालय का शुभारंभ किया।
इससे पूर्व पूजन व हवन भारत भूषण शास्त्री जी व पंडित सुदर्शन भट्ट जी के सानिध्य में किया गया। साथ ही सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया जिसमें एमकेवीएन की तीनों शाखाओं के शिक्षक, अभिभावक व क्षेत्रीय जनमानस ने प्रतिभाग किया।
एमकेवीएन में सुसज्जित क्लासरूम्स, मल्टी पर्पज हाॅल, प्ले एरिया, स्पोर्टस ग्राउण्ड, ऐम्फिथिएटर क्षेत्रीय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिवार को बधाई दी और कहा कि एमकेवीएन परिवार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए मुकाम हासिल कर रहा है। श्री सत्य प्रकाश थपलियाल ने कहा कि एमकेवीएन के बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में भी नई ऊँचाईयों को छूकर क्षेत्र, अपने अभिभावक सहित प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, अब एमकेवीएन दुर्गापुरी के बच्चों से भी यही अपेक्षा रहेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धन द्वारा कण्वनगरी-कोटद्वार में लगभग 05 दशक पहले पब्लिक स्कूल की स्थापना करने वाले हैप्पी हाॅल स्कूल के संस्थापक श्री एल0पी0 शर्मा जी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धु कोठारी, विपिन जदली, वीना बलूनी, सुभाष कोठारी, श्रीमती सोनम पंत, रेखा नेगी, कविता रावत, पुष्पा केष्टवाल, पुष्पा आर्य, सुरेन्द्र लाल आर्य, चन्द्र शेखर, करूणेश कुकरेती, भुवन गुसाँई, शिव प्रकाश कुकरेती, दीपक कुकरेती, राजेन्द्र बिष्ट, मनोज नेगी, विजय माहेश्वरी, डाॅ0 विजय अग्रवाल, प्रवेश नवानी, शेखर बड़थ्वाल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।