सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। ग्राम्य एकता,प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति(गेप्स )के संरक्षक एवम सेवानिवृत जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाक्टर चंद्रमोहन बर्थवाल जी के द्वारा,समदृष्टि क्षमता विकास एवम अनुसंधान मंडल (सक्षम)कोटद्वार के अध्यक्ष योगम्बर रावत को पचास हजार की धनराशि दिव्यांग जनों के हितार्थ भेंट की गई। साथ ही डा.चंद्रमोहन ने अपनी एक स्वरचित कविता भी योगम्बर रावत को भेंट की।
डा चंद्रमोहन ने उपस्थित मेहमानों को संबोधित करते हुए कहा कि परोपकार में जो आनंद है,वह भोग में नहीं है।मनुष्य का इस जीवन में अपना कुछ नही है,वह अपने साथ यदि कुछ ले कर जाता है तो वो उसके अच्छे कर्म ही होते है।समाज में यदि कोई हमारी एक छोटी सी मदत से अच्छा जीवन व्यतीत कर सकता है,क्यों न इसे हम अपनी आदत बना ले।यह हमारी संस्कृति का भी हिस्सा है और हमें अपनी संस्कृति को भूलना नहीं चाहिए।
सक्षम के संरक्षक, कर्नल ध्यानी ने डा.चंद्रमोहन बर्थवाल का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि उनके द्वारा समाज के दिव्यांगों की सेवा के लिए निःस्वार्थ सेवा एवम सहयोग सक्षम के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक रहेगा।
कार्यक्रम में गेप्स की अध्यक्षा नीरजा गौड़,मनमोहन काला, आर.बी.कंडवाल,सुबोध गौड़,जगत सिंह नेगी,कपिल रतूड़ी,रूपसिंह,सुदीप बौंठियाल,बलवान सिंह,आरती खंतवाल,सुमित्रा बिष्ट,सिमरन बिष्ट एवम सक्षम कोटद्वार ईकाई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बहुत सुन्दर परोपकारी काज 🙏🌹🌹🌹