लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही थी शराब
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। लोकसभा चुनाव प्रचार के जोर पकड़ने के साथ ही शराब का प्रचलन भी बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए लाई जा रही 3.50 लाख रूपये की 36 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया के लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसी क्रम में कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान लालपुर कोटद्वार के एक खाली प्लाट पर से 18 पेटी और हरीश नेगी स्टोर बेलाडाट कोटद्वार से 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है । मामले में आरोपी सोहन सिंह निवासी मालगोदाम रोड़ गाडीघाट कोटद्वार और आरोपी हरीश नेगी, निवासी पदमपुर सुखरों कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया है।
जिस सम्बन्ध में आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किया गया है।
शराब का जखीरा पकड़ने वाली पुलिस टीमः
1. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
2. उपनिरीक्षक रियाज अहमद
3. मुख्य आरक्षी योगेन्द्र भण्डारी
4. आरक्षी पवनीश
5. आरक्षी सुरेश शाह
6. आरक्षी देवराज तोमर
7. रिक्रूट आरक्षी गयूर