सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म कर रिश्तों को तार-तार करने वाले सौतेले पिता व ममेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23.03.2024 को पौड़ी के स्थानीय निवासी द्वारा कोतवाली पौड़ी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी की उनकी नाबालिग पुत्री मानसी (नाम काल्पनिक) उम्र-16 वर्ष जिसको सोनू नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है इस प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0सं0- 13/2024, धारा- 363/504/506 भा0द0वि बनाम सोनू पंजीकृत किया गया। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं कुशल सुरागरसी पतारसी कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया। दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि नाबालिग अपहर्ता के सौतेले पिता और वादिनी के भांजे द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 376 भादवि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर घटना में संलिप्त अभियुक्त कमान सिंह पुत्र गंगा राम एवं अभियुक्त विनोद बिष्ट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
*अभियुक्तों का नाम पताः-
1. कमान सिंह, निवासी ग्राम अमोठी उफल्डा, पट्टी मोदारस्यों जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी- कण्डोलिया बाजार पौड़ी, उम्र-58 वर्ष (नाबालिग का सौतेला पिता)
2. विनोद बिष्ट, निवासी मांगी घाट, पोस्ट कोटद्वार, हाल निवासी- कण्डोलिया बाजार पौड़ी उम्र-40 वर्ष (नाबालिग का ममेरा भाई)