सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। लैंसडॉन वन प्रभाग के पनियाली बीट के जंगल में हाथी ने एक व्यक्ति को सूंड से पटक कर मार दिया । उसकी मौके पर मौत हो गई । कोटद्वार रेंजर देवेंद्र काला ने बताया कि आम पड़ाव निवासी राजेंद्र कुमार सुबह जंगल में लकड़ी लेने गया था, तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया।