हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ने दिया 102 रोगियों को निशुल्क स्वास्थ परामर्श

ग्रामसभा तोली दुधारखाल पौड़ी गढ़वाल में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सतपुली। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से ग्रामसभा तोली दुधारखाल पौड़ी गढ़वाल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल की ओर से संचालित टेलीमेडिसिन सेंटर हिमालयन संजीवनी क्लीनिक में 102 मरीज लाभान्वित हुए। मरीजों की निशुल्क जांच करने के साथ दवा भी वितरित की गई।

हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (एचआईएमएस) के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से तोली पौड़ी गड़वाल में स्थित हिमालयन संजीवनी क्लिनिक व गौरी हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में डॉ.एके श्रीवास्तव की अगुवाई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में सुबह से ही रोगी पहुंचने लगे। इस अवसर पर कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की डॉ.नेहा शर्मा ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करने के साथ उन्हें स्वच्छता के महत्व के विषय में जानकारी दी। उन्होंने महावारी विषय पर व्याख्यान दिया साथ ही महिलाओं को सेनेटरी नेपकीन भी वितरित किए। हड्डी रोग विभाग के डॉ. सुकांत तोमर ने मरीजों को घुटने और कंधे के व्यायाम की जानकारी दी। डॉ.अनुज सैनी ने मरीजों को त्वचा रोग संबंधित रोगिंय की जांच की साथ ही बचाव के बारे में बताया। जनरल मेडिसिन (फिजिशियन) डॉ.अर्पित सिंह ने विभिन्न समस्याओं से ग्रसित रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। दातों से संबंधित रोगियों को डॉ.दीप्ति नागराथ ने जांच कर बचाव की जानकरी दी।
ग्राम प्रधान तोली विपिन धस्माना ने निशुल्क कैंप आयोजित करने की सराहना की। प्रारंभिक जांचें व उपचार पहाड़ में उपलब्ध होने से रोगी को काफी लाभ मिलता है। आवश्यक होने पर ही वह शहर का रूख करते है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में करीब 102 रोगियों ने लाभ उठाया। फार्मासिस्ट नीरज खंतवाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ रोगियों को दवा भी वितरित की गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संचालन में डॉ.नैंसी बर्थ्वाल, डॉ.अनमोल श्रीवास्तव, डॉ.अनुभा सागर, नर्सिंग से अर्जुन, एमएसएसी एपिडियोमोलॉजी के अभ्यर्थी गार्गी त्यागी, राहुल नेगी सहित सहायक मस्तराम ने अपना सहयोग दिया।

*स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने वाली टीम*
डॉ.ए.के श्रीवास्तव, डॉ.नेहा शर्मा, डॉ.सुकांत तोमर, डॉ.अर्पित सिंह, डॉ.अनुज सैनी, डॉ.दीप्ति नागराथ, डॉ.नैंसी बर्थ्वाल, ऑफिस असिस्टेंट मस्तराम, नीरज खंतवाल, अर्जुन

*शिविर में आई महिलाओँ की ब्रेस्ट स्क्रीनिंग*
ग्राम्य विकास संस्थान की डॉ.नैंसी बर्थ्वाल व डॉ.नेहा शर्मा ने शिविर में मौजूद महिलाओं की ब्रेस्ट स्क्रीनिंग की। एआई टूल नीरामई के माध्यम से यह जांच की गई।

*निशुल्क दवा वितरण के साथ जांच की गई*
हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ.एके श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आए रोगियों को निशुल्क दवा वितरण के साथ जरूरी स्वास्थ्य जांचें भी की गई। इसके अलावा मरीजों को लाने व छोड़ने की व्यवस्था भी पूरी तरह निशुल्क थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *