नर्सरी में दीक्षिता और कक्षा आठ में अक्षिता रहीं प्रथम

ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने घोषित किया वार्षिक परीक्षा परिणाम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

शिवालिक नगर स्थित  विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय पाल सिंह रावत एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी नेगी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक  अजय पाल सिंह रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपना उज्जवल भविष्य बनाने के लिए आगे भी कठिन परिश्रम एवं अनुशासन मे रहना आवश्यक है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी नेगी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में नर्सरी कक्षा से दीक्षिता, मानवी तथा मायरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी से प्रियल, आकृति तथा मोहम्मद शाद, यूकेजी से गुंजन पाल, कल्पना एवं ईशान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा एक से अविका पाल, आयुश तथा एवनी बडोला, कक्षा दो से नक्श राजपूत, आदित्य अटेरिया एवं राधिका विश्नोई, कक्षा तीन से कृष्णा, अमन कर्नवाल एवं हिमांशी, कक्षा चार से माही, प्रियांश एवं इशिता, कक्षा पांच से आदर्श विश्नोई, अंश एवं रोहित नेगी, कक्षा छः से प्रतिभा, सूर्यांश डबराल एवं अर्णव, कक्षा सात से वंशिका, हर्ष एवं पल्लवी रावत तथा कक्षा आठ से अक्षिता ध्यानी, मानसी भटनागर एवं कनिष्क ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या  शिवानी ने बताया कि अपने वर्ग में सर्वोच्च उपस्थिति में एलकेजी कक्षा से आकृति घिल्डियाल एवं अक्षिता संयुक्त रूप से प्रथम, कक्षा दो से आदित्य बिष्ट एवं कक्षा पांच से अंशिका जखमोला संयुक्त रूप से प्रथम तथा कक्षा आठ से अनन्या जखमोला प्रथम रही।

कार्यक्रम में प्रबंधक  अजयपाल सिंह रावत,  डायरेक्टर अभय रावत ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!