वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ की गई कारवाई
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर युवाओं को नशे की भंवर में फंसाने वाले बंटी, बबली सहित सक्रिय 03 नशा तस्करो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने 03 अभियुक्तों बंटी चन्द्रा, साक्षी और उमेश रावत के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है। तीनों अभियुक्त लगातार कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय थे ये लोग उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक को कम दामों पर लाकर युवाओं को ऊँचे दामों में बेचने का काम करते हैं।