देहरादून: कांग्रेस हाईकमान ने हरिद्वार व नैनीताल सीट पर चल रहा सस्पेंस खत्म कर दिया है। कांग्रेस की नयी सूची में हरिद्वार से हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत व नैनीताल से प्रकाश जोशी को चुनावी अखाड़े में उतारा गया है।
नैनीताल में कांग्रेस ने सभी पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए युवा नेता प्रकाश जोशी पर दांव खेला है। प्रकाश जोशी को राहुल का करीबी माना जाता है। हरिद्वार सीट की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व उनके बेटे को टिकट दिलाने को लेकर घमासान चल रहा रहा था। शनिवार देर रात पार्टी ने टिकट फाइनल करते हुए धर्मनगरी की कमान हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को सौंपी है।
हरिद्वार सीट पर भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खड़े हैं जबकि खानपुर के विधायक उमेश शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में खड़े हैं।