रिखणीखाल महाविद्यालय में मनाया गया विश्व जल दिवस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल, पौडी गढ़वाल में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “विश्व जल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी डॉ० भारती द्वारा किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये डॉ० भारती द्वारा दुनिया भर में तेजी से बढ़ते जल संकट की ओर छात्र/छात्राओं का ध्यान आर्कषित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि धरती का करीब तीन चौथाई हिस्सा पानी से भरा हुआ है, लेकिन इसके से सिर्फ तीन फीसदी हिस्सा ही पीने योग्य है। इस तीन प्रतिशत में से भी दो प्रतिशत बर्फ और ग्लेशियर के रूप में है। इन स्थितियों के बाद भी लोग यदि पानी के महत्व को नहीं समझे तो वो दिन दूर नहीं, जब पूरी दुनिया में पानी का संकट होगा। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों द्वारा भी जल संचय व जल स्त्रोत के संरक्षण की बात पर बल दिया गया। स्वंयसेवकों द्वारा भी अपने स्तर पर पेड़ लगाने व जल स्त्रोतो के संरक्षण हेतु कार्य करने की प्रतिबध्ता दर्शायी गई। सभी स्वंयवकों द्वारा जल संरक्षण की शपथ ली गई व जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० अनूप सिंह, डॉ० विपिन पंवार, श्री प्रशान्त, डॉ० मनोज किशोर नौटियाल, डॉ० विपिन कुमार तिवारी, डॉ० सुनील सिंह, समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं स्वंय सेवक उपस्थित रहे।