अनुकृति ने भी छोड़ी कांग्रेस, पार्टी को किया बाय-बाय

कांग्रेसियों में खलबली

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून: कार्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज घोटाला मामले में फंसे पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसांई ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव से ठीक पहले अनुकृति गुसांई के इस्तीफे के बाद पार्टी में हलचल पैदा हो गई है। कुछ दिन पहले हरक सिंह रावत के करीबी व रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी कांग्रेस से बाय-बाय कर दिया था।

बता दें कि पाखरो रेंज घोटाला मामले में ईडी की जांच की आंच अनुकृति पर भी आ गई थी। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया था। इस मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है। बता दें कि अनुकृति गुसांई कांग्रेस पार्टी की सक्रिय नेता थी, जोकि कांग्रेस के टिकट पर लैंसीडोन सीट से चुनाव भी लड़ चुकी है।

One thought on “अनुकृति ने भी छोड़ी कांग्रेस, पार्टी को किया बाय-बाय

Leave a Reply to Sabar Negi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!