सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीसीएस) ने उत्तराखंड पुलिस में दरोगा भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए एक और मौका दिया है। आयोग ने 16 से 22 मार्च तक एक बार विंडो खोला है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें उत्तराखंड पुलिस में दरोगा (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुलमनायक (पीएसी/आइआरबी) और अग्निशमन द्वितीय के 222 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक थी।