NIFT 2024: फरवरी में होगी प्रवेश परीक्षा, 3 जनवरी तक मिलेगा आवेदन का मौका, पढ़ें अन्य अहम अपडेट

सिद्धबली न्यूज़ डेस्क
कोटद्धार।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा NIFT 2024  के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जनवरी, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। इसलिए इस एग्जाम में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://nift.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें। परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी 2024 को देश के 60 शहरों में कंडक्ट कराया जाएगा।

यूजी प्राेगाम (B.Des & B.F.Tech) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु प्रवेश के वर्ष के 1 अगस्त के समय अधिकतम आयु 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 (पांच) वर्ष की छूट दी जा सकती है। वहीं, मास्टर प्रोग्राम (M.Des, M.F.M और M.F.Tech)) और पीएचडी के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले ओपन-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये होगा। वहीं, दोनों प्रोगाम यानी B.Des. और B.F.Tech. के लिए आवेदन करने वाले ओपन/ओपन-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) के कैंडिडेट्स को 4500 रुपये देने होंगे।

One thought on “NIFT 2024: फरवरी में होगी प्रवेश परीक्षा, 3 जनवरी तक मिलेगा आवेदन का मौका, पढ़ें अन्य अहम अपडेट

  1. आवेदन फी बहुत अधिक है, कम होने पर आम आदमी के बच्चे भी इसका फायदा उठा सकते थे।
    इस परिक्षा से आने वाली आय का ऑडिट होना चाहिये। आवेदन व परीक्षा में एकत्रित इतना धन कैसे कैसे व्यय हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!