एमकेवीएन स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन

शिक्षकों को दी गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। एमकेवीएन स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी गई।

एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी के सभागार में सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आयोजित कार्यशाला का विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, रिसोेर्स पर्सन  नीरज कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रहा। इस टेªनिंग में पौड़ी जनपद के 20 विद्यालयों के 46 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के रिसोेर्स पर्सन, अटल उत्कृष्ट इण्टर काॅलेज जाजल, टिहरी गढ़वाल के जीव विज्ञान विषय के प्रवक्ता श्री नीरज कुमार सिंह रहे। इस कार्यशाला के द्वारा शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में बताया गया कि सरकार की ओर से देश की शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने के उददे्श्य से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया गया इसका मकसद देश में स्कूली पढ़ाई से लेकर हायर एजुकेशन तक शिक्षा का विकास करना है। एन0ई0पी0 2020, शिक्षा पर जोर देती है और इसका मुख्य उददे्श्य छात्र-छात्राओं को समग्र शिक्षा, समग्र विकास, कौशल शिक्षा, कम पाठ्यक्रम का बोझ, कौशल विकास, व्यवसायिक विकास के अवसर, रणनीतिक योजना प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता संसाधन, विकास और मुल्यांकन आदि को उन्नत करने के अवसर प्रदान करना है, जिससे देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान मिलता है ऐसी संस्कृति का निर्माण करना है जो आजीवन सीखने का इकोसिस्टम बनाकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करे। एन0ई0पी0 2020 में शिक्षा पर बल दिया गया है विद्वानों का मानना है कि सामाजिक और आर्थिक गतिशीलता को बढ़ावा देने में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। यह कार्यशाला तीन सत्रांे में पूरी की गई। इस कार्यशाला में अध्यापक-अध्यापिकाओं नें बडे़ ही उत्साह से भाग लिया कार्यशाला मंे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सी0बी0एस0ई0 के द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार पूर्ण की गई साथ ही कार्यशाला में आये हुऐ सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं में कैपेसिटी प्रोग्राम को लेकर काफी उत्सुकता दिखी एवं रिसोर्स पर्सन द्वारा पुछे गये सवालों को प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों ने उपयुक्त जवाब दिए। कार्यशाला का समापन श्री नीरज कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या  रेखा देवी, अतुल बडोला, प्रिया कुकरेती, सोनाली भट्ट, पूनम कुकरेती आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!