मृतक के भाई ने दी तहरीर, पुलिस ने की मौत के मामले में जांच शुरू
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। जंगल में मृत मिले नगर निगम के संविदा लिपिक विनय पंवार की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में मृतक के भाई संदीप पंवार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने मृतक की पत्नी व ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि मृतक को उसकी पत्नी व ससुराल पक्ष झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा था। मृतक की पत्नी करीब सात माह पूर्व बच्चे को विनय के पास छोड़कर बिना बताए मायके चली गई थी। उन्होंने लगातार उसे वापस बुलाने बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग दुर्व्यवहार कर रहे थे।
कोतवाल ने बताया कि मृतक के पास मिले सुसाइड नोट और तहरीर के आधार पर मामले में मृतक की पत्नी गीता देवी समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।