प्रत्याशियों के समर्थकों ने मनाया जश्न, मिठाई बांटी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को प्रत्याशी घोषित किया है।
सूची में नाम आते ही दोनो प्रत्याशियों के सार्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ जमकर जश्न माया। मिठाई बांटकर प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।
बताते चलें कि भाजपा ने तीन सीटों टिहरी, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ और नैनीताल सीट के लिए पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। इन तीनों सीटों पर वर्तमान सांसदों को दोबारा से मौका मिला है।
भाजपा ने आज शाम लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसमें नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, करनाल से मनोहर लाल समेत 72 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं।