सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून: विधानसभा चुनाव में श्रीनगर सीट से चुनाव हारने के बाद एक बार फिर कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व विधायक गणेश गोदियाल पर भरोसा जताया है। वह पौड़ी गढ़वाल सीट से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं भाजपा ने इस सीट पर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी घोषित किया है।